Hindi love-shayari.in
1.
मौत को तो यूँ ही बदनाम करते हैं लोग,तकलीफ तो साली ज़िन्दगी देती है!!
🥺🥺
2.
क्यों प्यार जगाया दिल में...जब यूँ दुर जाना ही था?
क्यूँ जीना सिखाया मुझको...जब छोड़ के जाना ही था?🥺🥺💔💛❣
3.
कह दो हर वो बात जो जरुरी है कहना,
क्योंकि,
कभी-कभी जिन्दगी भी बेवक्त पूरी हो जाती है।
#life
4.
तुझे खुश रखना ही मेरी जिंदगी का मक़सद है।।
उसके लिए खुद को नफरत की आग 🔥 में भी जलाना पड़े तो जल जाऊंगा
5.
मुहोब्बत के सफर मैं हम दोनों डरते थे,
वो रुसवाई से और मैं उसे खोनेसे।
---------------------
परेशानियां तो मुझे भी है
पर मुस्कुराने मे क्या जाता है
----------------------
0 Comments